पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है,हँसने वालो को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है,ये तो बस वोही जान सकता है, मेरी तन्हाई का आलम,जिसने ज़िंदगी में, किसी को पाने से पहले खोया हो… न वो आ सके न हम कभी जा सके,न दर्द दिल का किसी को सुना सके,बस बैठे […]
श्रेणी: Shayari
Sad Shayari
सुकून अपने दिलका मैंने खो दिया,खुद को तन्हाई के समंदर मे डुबो दिया,जो थी मेरे कभी मुस्कराने की वजह,आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया. न वो आ सके न हम कभी जा सके,न दर्द दिल का किसी को सुना सके,बस बैठे है यादों में उनकी,न उन्होंने याद किया और न हम उनको […]
आरज़ू मेरी, चाहत तेरी,तमन्ना मेरी, उल्फत तेरी,इबादत मेरी, मोहब्बत तेरी,बस तुझ से तुझ तक है दुनिया मेरी.. चाँद की एहमियत चाँदनी ही जाने,सागर की लहरों की एहमियत किनारा ही जाने,आपकी ज़िंदगी मे हमारी एहमियत क्या है,वो तो आपका प्यार भरा दिल ही जाने. दिल में हो आप तो कोई और खास कैसे होगा,यादों में आपके […]
न वो आ सके न हम कभी जा सके,न दर्द दिल का किसी को सुना सके,बस बैठे है यादों में उनकी,न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके!! मुझे फिर तबाह कर मुझे फिर रुला जा,सितम करने वाले कहीं से तू आजा,आँखों में तेरी ही सूरत बसी है,तेरी ही तरह तेरा ग़म भी […]
न वो आ सके न हम कभी जा सके,न दर्द दिल का किसी को सुना सके,बस बैठे है यादों में उनकी,न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके!! बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,ख्यालों में किसी और को ला न सके.उसको देख के आंसू तो पोंछ लिए,लेकिन किसी और को देख […]
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये। अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी […]
यादों के सहारे दुनिया नही चलती,बिना किसी शायर के महफ़िल नही बनती,एक बार पुकारो तो आए दोस्तों,क्यों की दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती. आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए,बस यूँही साथ चलते रहो, ऐ दोस्त,यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए. वो दिल क्या जो मिलने की दुआ […]